बहराइच : बर्ड मैन ऑफ बहराइच की उपाधि से नवाजे गए मिथिलेश

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

गौरैया संरक्षण को लेकर कतर्नियाघाट फ्रेंड्स ने दिया सम्मान

अमृत विचार, बहराइच। जिले के भज्जापुरवा गुलरा गांव निवासी निःशक्त्त मिथिलेश द्वारा गौरैया संरक्षण पर काम किया जा रहा है। जिससे उनके आंगन के साथ आसपास मोहल्ले में गौरैया चहचहा रही हैं। इसको लेकर सोमवार को बर्ड मैन ऑफ बहराइच की उपाधि से सम्मानित किया गया।

तहसील मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा गाँव निवासी मिथिलेश कुमार जायसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग है। दिव्यांगता के बावजूद मिथिलेश गौरैया संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य रहे हैं। इसके लिए कतरनियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से सम्मान में प्रशस्ति पत्र, शाल व ट्राफी दिया गया। मिथलेश को सम्मानित करते हुए क्लब अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने मिथिलेश के कार्यों को सराहना करते हुए कहा कि मिथिलेश गौरैया संरक्षण के लिए अपने घर और गाँव में तो कार्य कर ही रहे हैं।

उसके साथ ही पूरे जिले में लोगों को गौरैया के संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं जो सराहनीय है। इस अवसर पर क्लब सचिव राजीव श्रीवास्तव, सदस्य भूपेंद्र सिंह, हेमंत अरोड़ा,राम प्रताप जायसवाल, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : धर्माचार्यों पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- क्या अब वो RSS प्रमुख पर भी ऐसे ही अपशब्दों का प्रयोग करेंगे

संबंधित समाचार