अयोध्या : अडानी समूह के कारोबारी अनियमितता की जांच के लिए कांग्रेस ने निकाला मार्च
अमृत विचार,अयोध्या। हिंडनबर्ग की ओर से अडानी समूह के कारोबारी अनियमितता के खुलासे के मामले में कांग्रेस हमलावर है। सदन में चर्चा की मांग और जेपीसी के गठन की मांग के साथ केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया और एलआईसी के जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पार्टी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बेनीगंज चौराहे पर एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अडानी समूह के जोखिम भरे लेन-देन और निवेश के चलते एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और भारतीय स्टेट बैंक के 45 करोड़ खाता धारकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। आरोप लगाया कि सूटबूट की सरकार अपने इस कारोबारी मित्र को नाजायज फायदा पहुंचाने में जुटी है। जिसके चलते देश का मध्यम वर्ग परेशान है। ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
कार्यकर्ताओं को महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह व उग्रसेन मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू, निकाय चुनाव संयोजक शैलेंद्र मणि पांडेय ने भी संबोधित किया। जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि पार्टी घोर पूंजीवाद के खिलाफ है।
हमारा विरोध किसी कार्पोरेट घराने का नहीं है बल्कि हम आमजन की आर्थिक सुरक्षा के मद्देनजर मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। इस अवसर पर अनिल सिंह, अनिल तिवारी, संदीप यादव, उमेश उपाध्याय, श्रीनिवास शास्त्री, विजय पांडेय, प्रमिला राजपूत, रेनू राय, कंचन दुबे, फिरोज अंसारी, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, अजीत वर्मा, रामानंद शर्मा, संजय श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह आजाद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच : बर्ड मैन ऑफ बहराइच की उपाधि से नवाजे गए मिथिलेश
