नौसेना के पायलट ने विमानवाहक पोत INS Vikrant पर लड़ाकू विमान को उतारा
नई दिल्ली। भारत के स्वदेश विकसित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए-नेवी) को सोमवार को विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर उतारा गया, जिसे नौसेना ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया है। नौसेना ने कहा कि उसके पायलट ने विमान को पोत पर उतारा।
ये भी पढ़ें - बैंक अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है : CM शिवराज
नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘नौसेना के पायलटों द्वारा एलसीए (नेवी) को आईएनएस विक्रांत पर उतारे जाने के साथ भारतीय नौसेना ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।’’
बयान में कहा गया है कि एलसीए को आईएनएस विक्रांत पर उतारे जाने से स्वदेशी लड़ाकू विमान के साथ स्वदेशी विमानवाहक पोत डिजाइन, विकसित और निर्मित किये जाने की भारत की क्षमता प्रदर्शित हुई है। सितंबर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रथम स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को नौसेना की सेवा में शामिल किया था।
ये भी पढ़ें - PM मोदी की मुंबई यात्रा: पुलिस ने 10 फरवरी को ड्रोन और गुब्बारे उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध
