रुद्रपुरः अपर संख्याधिकारी से ऑनलाइन खरीद करने पर हजारों की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात अपर संख्याधिकारी से ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर हजारों रुपये ठगी होने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में अरविंद मिश्रा अपर संख्याधिकारी के पद पर तैनात है। उनका कहना है कि 24 दिसंबर को उनके द्वारा डी मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग पर कुछ घरेलू खाद्य सामग्री का आर्डर किया हुआ था। जिसमें डेबिट कार्ड नंबर डिटेल का संदेश आया था। इसमें कार्ड नंबर आदि अंकित करने पर खाते से दो बार में 50 हजार रुपये का भुगतान हो गया। 

भुगतान के बाद मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज भी आया। बिना ओटीपी शेयर करने के बाद भी खाते से रकम का भुगतान हो गया। अपर संख्याधिकारी ने मामले की तहरीर साइबर क्राइम थाना पुलिस को सौंपी। मामले में जांच करने के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।