बरेली: नलकूप के कनेक्शन के लिए कर्मचारी ने खाते में ली रिश्वत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 कर्मचारी को दिए गए चेक को लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा पीड़ित, फतेहगंज पूर्वी में तैनात है आरोपी लाइनमैन, मामले की जांच शुरू

बरेली, अमृत विचार : बिजली विभाग के संविदा कर्मी ने नलकूप कनेक्शन कराने के नाम पर खाते में 50 हजार रुपये की रिश्वत ले ली। पीड़ित का आरोप है कि पैसे देने के बाद भी कर्मचारी ने उसका काम नहीं कराया। पैसे वापस मांगने पर अब वह टालमटोल कर रहा है। मामले की शिकायत पुलिस के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की गई है। प्रकरण में अधीक्षण अभियंता ने जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: गरीबों की थाली का जायका बढ़ाएगी बाजरे की रोटी

थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव शिवपुरी निवासी दिलशाद ने बताया कि उसने नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि क्षेत्र के एक लाइनमैन ने कहा कि 50 हजार रुपये उसे दे दो, वह ट्रांसफार्मर सहित एलटी लाइन समेत सभी काम करा देगा। लाइनमैन की बात में आकर दिलशाद ने चेक के माध्यम से उसके खाते में 50 हजार रुपये दे दिए।

पैसे देने के बाद जब पीड़ित ने काम कराने को कहा तो लाइनमैन टालमटोल करने लगा। मामले की शिकायत जेई से की गई मगर समस्या का निदान नहीं हुआ। इसपर पीड़ित ने एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया और अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया से मामले की शिकायत की। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराने के बाद लाइनमैन पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली किला पुल: स्ट्रीट लाइट के खंभे हटाने में नगर निगम नहीं लगा रहा जोर

संबंधित समाचार