UP : आज से महंगा हुआ रोडवेज बस का सफर, 24 फीसदी बढ़ा किराया
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों में आज से बढ़ा हुआ किराया यात्रियों को देना होगा। किराये में तकरीबन 24 फीसदी इजाफा किया गया है। इसके पीछे डीजल की बढ़ी हुई कीमतें वजह बताई जा रही है। फैसला उत्तर प्रदेश में सोमवार से लागू कर दिया गया है। बोर्ड ने बताया कि इससे पहले साल 2020 में रेट बढ़ाए गए थे।
इससे पहले 2020 में जब बसों का किराया बढ़ाया गया था तब डीज़ल 63.50 रुपए प्रति लीटर के करीब था और अब जब डीज़ल 90 रुपए के करीब है, तो बसों मे 25 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है। अभी तक रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी था, लेकिन सोमवार से नया किराया 1.30 रुपये प्रति किमी हो गया है।
ये भी पढ़ें -Earthquake : तुर्की में आज फिर आया भूकंप, 24 घंटे में चौथी बार कांपी धरती, 4,000 से अधिक की मौत
