लखनऊ: प्रस्तुति दे रहे मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद का हार्टअटैक से निधन
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के बारादरी में मंच पर प्रस्तुति दे रहे मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मंच पर उन्होंने तकरीबन आधा घंटे तक अपनी प्रस्तुति दी। जिसके बाद वो अचेत हो गए। साथी कलाकार उन्हें लेकर केजीएमयू के लारी पहुंचे। यहांजांच के बाद दिनेश प्रसाद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि कॉर्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हुई है।
बताते चलें कि यूपी संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित दिनेश प्रसाद (68) लखनऊ में राजाजीपुरम में रहते थे। सोमवार को दिनेश प्रसाद कैसरबाग बारादरी में वादन कार्यक्रम कर रहे थे। तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने साथी से सीने में दर्द की शिकायत की। उसके चंद सेकंड बाद वह बेहोश होकर मंच पर गिर गए। परिजनों के अनुसार एक बार पहले भी दिनेश प्रसाद को अटैक आया था ,लेकिन फिलहाल वो पूरी तरह स्वस्थ्य थे।
ये भी पढ़ें -UP : आज से महंगा हुआ रोडवेज बस का सफर, 24 फीसदी बढ़ा किराया
