देहरादूनः डीजीपी के नाम पर हड़प लिए दस लाख रुपये, एफआईआर दर्ज करने के निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। पहुंच और हनक से लोग बड़ी बड़ी हस्ती बना लेते हैं। सिर्फ एक दूसरे के नाम पर लोग पैसों को ऐंठते हैं। ऐसी ही मामला, देहरादून से सामने आया है जहां पर पुलिस महानिदेशक के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये। 

मामला, देहरादून के प्रेमनगर का है। जहां पर जमीन संबंधी एक मुकदमे में मदद करने के नाम पर एक व्यक्ति ने दो अधिवक्ताओं से 10 लाख रुपये ठग लिए।

आरोप है कि ये रुपये डीजीपी के नाम पर लिए गए हैं। और आगे बताया कि बाद मे न तो जमीन दिलाई गई और न तो रुपये वापस किए। 

दरअसल, सोमवार को विकासनगर के दो अधिवक्ता सतीश कुमार व संजय कटारिया पुलिस महानिदेशक से उनके कार्यालय में मिले और शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि दौलत कुंवर नाम के व्यक्ति ने डीजीपी के नाम से पुलिस को डोनेशन देने के नाम पर 10 लाख रुपये हड़प लिए हैं। जुलाई, 2021 में प्रेमनगर थाने में जमीन संबंधी फर्जीवाड़े के एक मुकदमे में मदद करने के नाम पर उपरोक्त दौलत कुंवर ने हमसे पैसे लिए थे।

मामला उजागर होने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।