अयोध्या : अडानी मामले में जांच की उठी मांग, आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
मांग के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
अमृत विचार,अयोध्या। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के खुलासे को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने गांधी पार्क सिविल लाइन में धरना-प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में मामले की जेपीसी अथवा सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराने तथा कारोबारी का पासपोर्ट जब्त करने की मांग रखी है।
प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने कहा कि इस घोटाले में निवेशकों के साढ़े नौ लाख करोड़ से ज्यादा की मेहनत की कमाई डूब गई और प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अडानी से दोस्ती निभाने में जुटे हैं। यह देशवासियों के साथ विश्वासघात है। इस घोटाले के चलते जनता का एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और एलआईसी के माध्यम से निवेश की गई रकम डूब गई। सदन में आवाज सुनी नहीं जा रही।
मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है। ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त संसदीय समिति अथवा सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच और अडानी समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अडानी समेत सभी के पासपोर्ट जब्त करने की मांग की गई है। प्रदर्शन में शोहरत अली, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, हरिशंकर जायसवाल, सौरभ वर्मा, अंकित वर्मा, सुनील मौर्या व पवन कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : पोस्टर रचना और लेखन प्रतिस्पर्धा में दिखा हुनर
