बजट प्रावधान करने के बाद सरकार ने लागू की पुरानी पेंशन योजना: सुक्खू

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि समुचित बजट का प्रावधान करने के बाद ही प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन सकीम लागू करेंगी। सुक्खू ने ऊना में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार ने बजट का समुचित प्रावधान करने के बाद ही पुरानी पेंशन योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने ओपीएस प्रदान करने की अपनी पहली गारंटी मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पूरी कर साबित कर दिया कि हमने जो कहा वो किया है। 

ये भी पढे़ं- हिमाचल प्रदेश: बागवानी विभाग ने अमेरिका से आयात किए 56 हजार पौधे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र की अन्य सभी गारंटियों को भी चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। सुक्खू ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार अपने वायदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है। पिछली सरकार ने वेतन आयोग की सिफारिशें तो लागू कर दीं लेकिन कर्मचारियों व पेंशनरों को इसका देय बकाया भी नहीं दिया। इसके साथ ही महंगाई भत्ते की भी केवल मात्र घोषणा ही की और उनके कार्यकाल में कर्मचारियों को इसकी अदायगी भी नहीं हो सकी। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ट्रक ऑपरेटरों तथा सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के बीच जारी विवाद को हल करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव कदम उठा रही है और सरकार के प्रयासों से ही अब ट्रक ऑपरेटरों व कंपनी के बीच वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ट्रक ऑपरेटर्ज तथा फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प है और यह मामला सर्वसम्मति से शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा। इससे पहले जिला ऊना के अपने पहले प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्थानीय जनता ने उत्साह के साथ स्वागत किया। 

ये भी पढे़ं- त्रिपुरा: CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस, माकपा को राम और कृष्ण के अस्तित्व में विश्वास नहीं

 

संबंधित समाचार