बरेली: दहेज न मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ससुराल पक्ष के लोग दो लाख नकदी समेत मांग रहे थे गाड़ी

बरेली, अमृत विचार : दहेज में दो लाख रुपये और गाड़ी न मिलने पर ससुरालियों ने उत्पीड़न की हद पार कर दी। महिला को कमरे में बंदकर कई दिनों तक भूखा रखा गया। जेठ ने अश्लील हरकतें कीं और पति ने भी अभद्रता कर उसे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अल्पसंख्यक कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 में उसकी शादी मोहल्ले के एक युवक से हुई थी। दहेज के लिए आए दिन पति व ससुराल वाले मारपीट करते थे। कई बार पंचायते हुईं लेकिन नतीजा सिफर रहा। आरोप है कि 3 फरवरी को करीब 11 बजे पति, ससुर, सास, जेठ व ननद ने उससे कहा कि मायके से दो लाख रुपये नकद लेकर आए।

उसने असमर्थता जताई तो पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक दे दिया। महिला ने पति पर मुंह में पेशाब करने का भी आरोप लगाया है। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: अभी सीख नहीं पाए, मगर थमा दी दवा बांटने की जिम्मेदारी

संबंधित समाचार