बरेली: अभी सीख नहीं पाए, मगर थमा दी दवा बांटने की जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

तीन सौ बेड अस्पताल में ट्रेनिंग करने आए छात्र बांट रहे दवाएं, मरीज हो रहे परेशान

बरेली, अमृत विचार : तीन सौ बेड अस्पताल में फार्मेसी का प्रशिक्षण लेने आए छात्रों को दवा वितरण की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आधी-अधूरी जानकारी के चलते डॉक्टरों की ओर से पर्चे पर लिखी दवाएं छात्र समझ नहीं पा रहे हैं। वहीं दवा का सेवन किस प्रकार से करना है, मरीजों को यह भी नहीं बता पा रहे हैं। इससे मरीजों को दिक्कत हो रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में संचालित अधिकांश विभागों को तीन सौ बेड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां डॉक्टरों की तैनाती तो कर दी गई है, मगर अन्य स्टाफ की कमी बनी हुई है। यहां पैथोलॉजी जांच संबंधी सामान भी पर्याप्त मात्रा में नहीं है। जिस कमरे में फार्मेसी विभाग स्थापित किया गया है, वहां दवाओं का रखरखाव भी ठीक प्रकार से नहीं है। जिस कारण दवाओं का बिखराव रहता है।

ये भी पढ़ें - बरेली: वारंटियों पर पुलिस का प्रहार, 64 गिरफ्तार

संबंधित समाचार