पीलीभीत: 10 फरवरी को गांधी प्रेक्षागृह में होगा निवेश कुंभ मेले का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का होगा सीधे लाइव प्रसारण

पीलीभीत, अमृत विचार। जिले में इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब गांधी प्रेक्षागृह में निवेश कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 10 फरवरी को सुबह 9.15 से शुरू होगा। जिसमें लखनऊ में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- पीलीभीत : आबादी में पहुंचे सियार ने कई ग्रामीणों को किया घायल, रातभर जागकर की निगरानी

जिला उपायुक्त उद्योग आत्मदेव शर्मा ने बताया कि 10 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन लखनऊ में प्रस्तावित है। शासन से निर्देश है कि ठीक इसी प्रकार एक कार्यक्रम जिले पर आयोजित किया जाए। जिसके उपलक्ष्य में 10 फरवरी को ही गांधी प्रेक्षागृह भवन में निवेश कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिले के उद्योगपतियों, निवेशकों, विधायकों, सांसद और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, आईटीआई, पॉलिटेक्टिक छात्रों को भी आमंत्रित किया जाएगा। लखनऊ में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का 10 बजे से लाइव प्रसारण भी कराया जाएगा। इसके बाद निवेशकों के बारे में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार जानकारी देंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में उद्योगों को स्थापित कर बेरोजगारी को खत्म करना है। 

शरद मेले का भी होगा आयोजन
बताया कि जनपद स्तरीय निवेश कुंभ के क्रम में नाबार्ड के सहयोग से तीन दिवसीय शरद मेला का भी आयोजन किया जाएगा। जो गांधी प्रेक्षागृह के बाहर लगाया जाएगा। जिसमें लगभग 20 स्टॉल लगाए जाएंगे। यहां पर लोग आकर खरीदारी कर सकते हैं। मेले में हस्तशिल्प और ओडीओपी स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले का समापन 12 फरवरी को किया जाएगा। समापन के बाद तीन से चार बजे तक उद्योग बंधुओं की बैठक भी आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत : धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, चपेट में आने से युवक की गर्दन कटी

संबंधित समाचार