पीलीभीत : धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, चपेट में आने से युवक की गर्दन कटी
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बेनी चौधरी निवासी राजकरन मंगलवार को अपनी स्कूटी से बाजार गए थे। वापस लौटते समय घर से 100 मीटर दूरी पर चाइनीज मांझा गले में फंस गया। जिससे उनका गला कट गया। हादसा देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उनके गले से चाइनीस मांझे को निकाला।
जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन एक निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। राजकरन की गर्दन में चार टांके आए हैं। इस मामले में पीड़ित के परिवार वालों ने सीएम पोर्टल और डीएम से चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे दोबारा घटित न हो सके।
ये भी पढ़ें : Kanpur कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर पिटी, सूचना पर पहुंचें दरोगा का अपराधी ने दबाया गला, फिर ये हुआ
