बरेली: ओपीडी में डॉक्टर हुईं गायब तो मरीजों का दर्द छलका

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जिला महिला अस्पताल में मरीजों ने किया हंगामा, सीएमएस ने देखे मरीज

बरेली, अमृत विचार : स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जिला महिला अस्पताल में भी आए दिन ओपीडी से डॉक्टर गायब हो जाती हैं। बुधवार को ओपीडी के दो नंबर कक्ष में मरीजों की लंबी लाइन लगी थी लेकिन डॉक्टर गायब थीं। घंटों इंतजार के बाद भी जब डॉक्टर नहीं आईं तो मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर अस्पताल की सीएमएस डॉ. अलका शर्मा ने खुद ओपीडी में मरीज देखे।

ये भी पढ़ें - बरेली: स्थापना दिवस पर राग जोक, यमन राग पर दी प्रस्तुति

शासन की ओर से जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों के कुल 16 पद स्वीकृत हैं लेकिन यहां कुल नौ डॉक्टर ही तैनात हैं। ऐसे में सात डॉक्टरों के पदों पर कई सालों से तैनाती न होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एक से अधिक डॉक्टर के अवकाश पर जाने से सेवाएं प्रभावित हो जाती हैं। कई बार शासन को पत्र भेजकर डॉक्टर की मांग की गई है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। हालांकि ओपीडी में समय से डॉक्टरों के उपस्थित रहने के आदेश हैं। कई बार ओपीडी के दौरान इमरजेंसी के चलते डॉक्टर को जाना पड़ता है।- डॉ. अलका शर्मा, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल

ये भी पढ़ें - बरेली: छात्रों ने परामर्श केंद्र में दंपति का कराया समझौता

संबंधित समाचार