बरेली: छात्रों ने परामर्श केंद्र में दंपति का कराया समझौता
बरेली, अमृत विचार : पुलिस लाइन स्थित पारिवारिक परामर्श केंद्र में बरेली कॉलेज के विधि प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने दंपति का समझौता कराया। भुता के लमखेड़ा निवासी दयाराम और रीना आपसी विवाद के कारण कई महीनों से अलग-अलग रह रहे थे। जिस कारण दोनों को पुलिस लाइन परामर्श केंद्र भेजा गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: स्थापना दिवस पर राग जोक, यमन राग पर दी प्रस्तुति
वहां बरेली कॉलेज विधि के छात्र अंजलि गुप्ता, फिजा, फातिमा, ईशा पांडे, पूजा कन्नौजिया, अनुपम सिंह, आशीष पटेल, विष्णुकांत और विकास ने दोनों की बातों को सुना और उनकी काउंसिलिंग की। इसके बाद पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए और पिछली गलतियों को न दोहराने को लिखित में राजीनामा दिया।
साथ ही रीना और दयाराम ने एक-दूसरे को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर दोबारा साथ रहने का वादा किया। वहीं दंपति की छोटी पुत्री कृतिका जो अभी तक स्कूल नहीं जा पाई है, उसको शिक्षण सामग्री उपहार स्वरूप दी गई।
ये भी पढ़ें - बरेली: कमिश्नर ने की कौशल विकास मिशन की समीक्षा, 15 दिन में प्रशिक्षण लक्ष्य पूरा कराने के दिए निर्देश
