रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बांदा प्रीमियर लीग सीजन-4 का आगाज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कालिंजर वारियर्स को हराकर भूरागढ़ राइडर्स ने जीता उद्घाटन मैच

अमृत विचार, बांदा। बीपीएल (बांदा प्रीमियर लीग) सीजन-4 का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों से हुआ। उद्घाटन मैच में भूरागढ़ राइडर्स टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी कालिंजर वारियर्स टीम को 34 रनों से पराजित किया। आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत सौरभ सिंह प्लेयर आफ दी मैच चुने गये। 

सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को बांदा प्रीमियर लीग सीजन-4 का आगाज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। उद्घाटन जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भूरागढ़ राइडर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया।

ऋषभ राय ने 47 व सौरभ सिंह ने 46 रनों का योगदान दिया। कालिंजर वारियर्स के बॉलर जितेंद्र यादव ने तीन और विनायक सिंह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कालिंजर वारियर्स टीम 107 रनों पर आल आउट हो गई। वरुण दीक्षित ने 50 रन बनाए। भूरागढ़ राइडर्स के गेंदबाज सौरभ सिंह ने तीन विकेट लिए। भूरागढ़ राइडर्स ने कालिंजर वारियर्स को 34 रनो से हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। इस मौके पर पूर्व ज़िलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी,बड़ोख़र ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू,कमासिन रावेंद्र गर्ग ,क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष

चन्द्रमौली भारद्वाज ,सचिव वाशिफ जमा,अमित सेठ भोलू,महेश साहिल,विनय श्रीवास्तव,राममिलन गुप्ता , विप्रांश यादव, शिवप्रताप सिंह, शेखू, मनोज मिश्रा, अनिल मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : हरदोई : गन्ने के खेत में पड़ा मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

संबंधित समाचार