हरदोई : गन्ने के खेत में पड़ा मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, हरदोई। जिले के टड़ियावां थाने के हरिहरपुर स्थित पुरानी बाजार के पास गन्ने के खेत में बुधवार को एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, पुरानी बाजार स्थित माइनर के पास खेत में नवजात के शव पड़े होने की सूचना पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गये। हरिहरपुर के विजय सिंह यादव ने बताया है कि वह सुबह अपने खेत में गन्ने की छिलाई के लिए मज़दूरों को लेकर पहुंचा थे,वहां देखा की एक नवजात का शव उनके खेत में  पड़ा है। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से इस बारे में पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : खफा ब्राह्मणों को साधने पहुंचे मंत्री जितिन प्रसाद, पांत में बैठ किया भोजन

संबंधित समाचार