बरेली: पेट्रोल डालकर झोपड़ी में लगाई आग, युवक गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : सुभाषनगर क्षेत्र स्थित नेकपुर में तीन युवकों ने एक झोपड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे उसमें सो रहा एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। तहरीर पर पुलिस ने तीनाें आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नेकपुर निवासी सत्यपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 5 फरवरी को अपनी झोपड़ी में सोया था।

ये भी पढ़ें - बरेली: युवाओं को हुनरमंद बनाया, 3487 को मिला रोजगार

देर रात नेकपुर गल्ला मंडी निवासी मुन्ना, नितिन और चामू ने उनकी झोपड़ी में आग लगा दी। आग से चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गए। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान दो लोगों के हाथ भी जल गए। मुन्ना और नितिन पर शहर में कई मुकदमे पहले दर्ज हैं। तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: उद्यमी ही देश को बनाएंगे विश्व गुरु

संबंधित समाचार