संभल : गर्म रोटी को लेकर बरात में मारपीट, दूल्हे समेत तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दुल्हन के चाचा को थप्पड़ मारने के मामले ने पकड़ा तूल , दिनभर पंचायत चली, लेकिन नहीं बनी बात

संभल, अमृत विचार। शादी समारोह में तंदूर की गर्म रोटी को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच मारपीट हो गई। जिससे शादी की रस्में नहीं हो सकीं। भगदड़ मचने के बाद पुलिस ने दूल्हा, उसके भाई के अलावा दुल्हन के भाई सहित तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। दिनभर पंचायत चली, लेकिन बात नहीं बनी। 

 हयातनगर के मोहल्ला शाहजीपुरा निवासी राकेश कुमार के बेटे तनु की शादी जनपद मुरादाबाद में थाना मूंढापांडे क्षेत्र के दलपतपुर के मदनलाल की बेटी आंचल से तय हुई थी। दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर शादी समारोह हयातनगर में बहजोई मार्ग पर स्थित नवाब गार्डन में मंगलवार को हुआ। यहीं पर दुल्हन आंचल को लेकर उसके परिजन पहुंचे।  बरात चढ़त और अन्य रस्मों के बाद देर रात  खाना खाया जा रहा था। भीड़ के बीच गर्म तंदूरी रोटी को लेकर दुल्हन के चाचा का दूल्हे के भाई से विवाद हो गया। 

आरोप है कि दूल्हे के भाई ने दुल्हन के चाचा को थप्पड़ जड़ दिया। इससे मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद दूल्हा ने दुल्हन के भाई को थप्पड़ मार दिया। फिर दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।  सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। बुधवार को दोनों पक्षों के बीच थाने में ही पंचायत हुई। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाए। हालांकि पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई। पुलिस ने शाम दूल्हा तनु, इसके भाई सौरभ और दुल्हन के भाई हर्ष का शांतिभंग में चालान कर दिया है।

ये भी पढ़ें :  संभल : टूट गई सालों पुरानी परंपरा, पुलिस ने चढ़वाई दलित बेटी की बारात

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल
'बेरोजगारों को अपमानित कर रही भाजपा सरकार', लोक सेवा आयोग में आंदोलन कर रहे युवकों के साथ मारपीट मामला में गुस्साए अखिलेश