रायबरेली: निकाय ने बंद की समरसेबिल से जलापूर्ति, निवर्तमान अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के विभिन्न वार्डों में समर्सिबल पंप के स्टार्टर खोलने की वजह से करीबन 3 हजार लोगों के लिए पानी का संकट उत्पन्न हो गया है, निवर्तमान अध्यक्ष की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की, जल्द ही स्टार्टर न लगाने पर विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

गुरुवार को नगर की निवर्तमान अध्यक्ष शाहीन सुल्तान की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर ईओ के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। निवर्तमान अध्यक्ष शाहीन सुल्तान का कहना है कि नगर के विभिन्न वार्डो में उनके अध्यक्ष रहते हुए पानी की समुचित आपूर्ति के लिए समर्सिबल पंप लगवाये गये थे, लेकिन ईओ ने बिना कोई सूचना दिये तानाशाही रवैये के चलते 8 समर्सिबल पंपो के स्टार्टर को खुलवा लिया है जिससे नगर की करीबन 3 हजार आबादी के लिए जल संकट उत्पन्न हो गया है।

अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही स्टार्टर लगवाकर पानी की समस्या से लोगों को निजात न मिली तो हजारों लोग नगर पंचायत कार्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

इस मौके पर अरशद सुल्तान, माता प्रसाद, कल्लू, कलीम, अफसाना बानो, शकीला, रेहाना समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। ईओ निखलेश मिश्र ने बताया कि नगर में पानी की कोई समस्या नहीं है बिना विधुत कनेक्शन के स्टार्टर लगाये गए थे जिन्हें खुलवा लिया गया है कनेक्शन होते ही फिर से स्टार्टर को लगवा दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें :- उन्नाव: आठ साल की बच्ची से गैर समुदाय के युवक ने की दरिंदगी

संबंधित समाचार