स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब लक्ष्मण पर दिया विवादित बयान, कहा- वह कौन सी लड़ाई लड़ने आए थे?

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। रामचरितमानस पर सवाल उठाने के बाद अब पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मण पर किए जाने की मांग पर भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण पर विवादित बयान दिया है। 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लक्ष्मण कौन सी लड़ाई लड़ने आए थे? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब कपोल कल्पना करना और मुंगेरीलाल के सपने देखना है, जब भी कोई चुनाव नजदीक आता है तो भाजपा के लोग इसी तरह बेलगाम होकर अनाप-शनाप मांग रखते हैं, झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश करते हैं।

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'लखनऊ क्यों बुरा है, भाजपा के लोग भी कहते हैं कि यह लखनऊ गंगा-जमुनी तहजीब का केंद्र है, लखनऊ हमारी संस्कृति की विरासत है। उन आक्रमणकारियों से लक्ष्मण का क्या वास्ता, वह कौन सी लड़ाई लड़ने आए थे। लक्ष्मण कहीं फ्रीडम फाइट में कहीं दिखाई पड़े थे क्या?'

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'लखनऊ का नाम बदलना है तो पासी समाज की महिला वीरांगना देवी के नाम पर क्यों नहीं रख देते हैं, लाखन पासी लखनऊ के राजा थे उनके नाम पर रख दे, नाम बदलना बच्चों के घरौंदे का खेल नहीं है।' स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामचरितमानस की चौपाइयों को लेकर मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। 

यह भी पढ़ें:-बस्ती की आफरीन बनी अंकिता... हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, बोली- तलाक जैसी मुसीबतों से मिला छुटकारा

 

संबंधित समाचार