मेरठ: पूर्व विधायक संगीत सोम ने सपा अध्यक्ष पर कसा तंज, बोले- पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनने जा रहा मिनी पाकिस्तान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम का एक बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें, वह कह रहे हैं कि बढ़ती जनसंख्या की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान बनने जा रहा है।

बीजेपी नेता ने कहा कि सभी पार्टियां बढ़ती जनसंख्या पर गंभीरता दिखाएं। इसके साथ ही पूर्व विधायक संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को चेलेंज किया कि अखिलेश यादव और उनके चेले जिन्नावादी सोच छोड़कर तुष्टिकरण की राजनीति बंद करें, नहीं तो प्रदेश में बुरा हाल हो जाएगा।

बीजेपी नेता ने कहा कि अखिलेश यादव और उनके चेले प्रदेश में जातियों का माहौल बना रहे हैं। पूरा देश प्रदेश को जातियों के हिसाब से बांटना चाह रहें हैं, अखिलेश यादव जिन्नावादी सोच बना रहे हैं। पाकिस्तान की स्थिति नहीं देख रहें हैं। यह लोग पाकिस्तान जैसी स्थिति देश में बनाना चाहते हैं।

बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो वॉट्सऐप पर मंडल सरधना देहात बीजेपी ग्रुप पर वायरल हुआ है और इस 44 सेकेंड के वीडियो में बीजेपी नेता अखिलेश यादव पर तंज कसा है। यह पूरा मुद्दा सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस की चौपाइयों को लेकर दिए गए बयान से उठा है।

यह भी पढ़ें- मेरठ में दरोगा ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार