मेरठ में दरोगा ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। सहारनपुर जनपद में तैनात दरोगा इंद्रजीत ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। 

दरोगा इंद्रजीत सिंह वर्तमान में सहारनपुर जिले में तैनात थे। छुट्टी लेकर वह पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पर अपने परिवार से मिलने आए थे। बृहस्पतिवार को वह घर पर अकेले थे। इस दौरान उन्होंने अपने निजी असलाह से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद पुलिसकर्मी उनके आवास पर पहुंचे, जहां खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला। पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। 

सूचना मिलने पर एसपी सिटी पीयूष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: तालाब पर सालों से था कब्जा, अवैध कमरों पर गरजा प्रशासन का महाबली

संबंधित समाचार