अयोध्या: सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए जुटी भीड़, प्रधान डाकघर में खोला गया है विशेष काउंटर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अमृत पेक्स सुकन्या समृद्धि दो दिवसीय अभियान के तहत गुरुवार को प्रधान डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं जुटीं। अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पीके सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया कि सुकन्या खाता खुलवाकर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। जब बेटियां आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तभी उनके सपनों का साकार किया जा सकेगा। 

सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय ने बताया कि यह अभियान 10 फरवरी को मण्डल के सभी डाकघरों में विशेष रूप से आयोजित किया गया है। मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता रुपया 250 में नवजात से 10 वर्ष तक आयु की बच्चियों का खाता खोला जाता है। अभिभावक को 14 वित्तीय वर्ष ही पैसा जमा करना होता है। 21 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार ब्याज के साथ भुगतान करती है। जरूरत पड़ने पर 18 वर्ष बाद आधा पैसा निकाला जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: भाकियू ने ब्लॉक के गेट पर जड़ा ताला, आश्वासन के बाद माने

संबंधित समाचार