मेरठ: गाय के टकराने पर कार में लगी आग...जल हुई राख, बाल-बाल बचा परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। सिवाया टोल प्लाजा पर गुरुवार को एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। हालांकि, कार सवार सुरक्षित रहे। एक गाय के कार से टकराने के चलते यह हादसा हुआ। हादसे के दौरान जाम की स्थिति उत्पन हो गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

हाइवे पर सिवाया टोल प्लाजा के पास   मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही टाटा ट्रैवलर्स कार से सड़क पार करी रही एक गाय अचानक से टकरा गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। कार सवार बिजनौर आलम हराया के रहने वाले इमरान उनकी पत्नी मेहरूनिशा ओर उनके चार बच्चे सवार थे। साथ में इमरान का जीजा शोएब सवार थे। 

आग लगने के दौरान सभी कार से निकलकर कर इधर उधर भागे हादसे के दौरान इमरान आठ साल की बेटी ईशल के होट पर चोट लग गई। सभी ने अपनी जान भागकर बचाई । कार देखते देखते पूरी जलकर राख हो गई  आग लगने के दौरान मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने वाली सड़क पर सभी वाहन रूक गये। इमरान अपने परिवार और जीजा के साथ नोएडा जा रहा था, जब यह हादसा हुआ।  इमरान नोएडा  की किसी कम्पनी में काम करता है। सूचना पाकर दौराला पुलिस ओर टोल के लोग भी पहुंचे। हादसे के दौरान हाईवे पर भीषण जाम लग गया।

यह भी पढ़ें- मेरठ: बारात में घुसी बेकाबू कार, तीन बारातियों की मौत, छह से अधिक घायल

संबंधित समाचार