बरेली: अल्ट्रासाउंड सेंटर वाले हो जाएं सावधान, अब महीने भर चलेगा छापों का अभियान
सीएमओ ने किया एलान- सभी निजी अस्पतालों के सेंटरों पर की जाएगी चेकिंग, भ्रूण लिंग परीक्षण के मामले में फंसे कोपल अस्पताल की भी होगी गहन जांच
बरेली, अमृत विचार : हरियाणा की टीम के कोपल अस्पताल पर छापा मारकर भ्रूण लिंग परीक्षण का मामला पकड़े जाने के बाद अब बरेली का स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। सीएमओ ने कहा है कि अगले एक महीने अब शहर के सभी निजी अस्पतालों के अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापे मारकर जांच की जाएगी। कोई गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली यूनानी मेडिकल कॉलेज : इस लोकसभा कार्यकाल में सौगात मिलना मुश्किल
केंद्र सरकार के अभियान के तहत हरियाणा की टीम ने गोपनीय कार्रवाई के तहत शहर के कोपल अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण लिंग की जांच का खेल पकड़ा था। टीम की ओर से कोपल अस्पताल के मालिक डॉ. केपी गंगवार और उनकी पत्नी स्मृति गंगवार समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इनमें तीन आरोपी तो गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं लेकिन डॉक्टर दंपती चौथे दिन भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अब सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने शहर के बाकी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भी छापे मारकर जांच करने का एलान कर दिया है। उधर, इस बीच शासन ने स्वास्थ्य विभाग को कोपल अस्पताल के संबंध में गहन जांच करने का आदेश दिया है।
सीएमओ की ने बताया कि एक टीम बना दी गई है जो कोपल अस्पताल में तैनात सारे स्टाफ के शैक्षिक और चिकित्सीय योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ कई और बिंदुओं पर जांच करेगी। अस्पताल के भी सारे दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कोपल के अल्ट्रासाउंड सेंटर में चलाई जा रही मशीन का पंजीकरण कराए बगैर जांच की जा रही थीं। देखा जाएगा कि दूसरे विभागों में भी तो इसी तरह की गड़बड़ियां नहीं हैं। इसकी जांच रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: अटल आवासीय विद्यालय योजना से गरीब और श्रमिकों के बच्चे पा सकेंगे उच्च कोटी की मुफ्त शिक्षा
