रामनगर: नहीं थम रहा बाघों के हमलों का सिलसिला, एक और महिला को बनाया शिकार

रामनगर: नहीं थम रहा बाघों के हमलों का सिलसिला, एक और महिला को बनाया शिकार

रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड में लगातार बाघ और गुलदार के हमलों की खबरें सामने आ रहीं हैं। वहीं, कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा पर तीन महीने के अंतराल में बाघ ने एक और महिला को शिकार बनाया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, सल्ट विकासखंड के झडगांव की महिला कमला देवी कल अचानक से लापता हो गई थी। जिसका बाद महिला को ढूंढा गया तो वह नहीं मिल पाई।

महिला के घर वालों ने सोंचा कि वह रोज की तरह घर का काम निपटा कर पास ही जंगल में घास लेने गई होगी। वह मोबाइल घर ही छोड़ गई थी। लेकिन जब शाम होने तक भी वह घर नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता बढ़ने लगी। जिसके बाद महिला को ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिली।

बुधवार देर रात तक सर्च आपरेशन चला मगर उसका कहीं पता नहीं चल पाया। वहीं गुरूवार की सुबह महिला की खोज फिर से शुरू की गई। मोहान व जौरासी रेंज के वनकर्मियों की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों के साथ दोबारा कांबिंग की। जिसके बाद महिला का शव उसी के घर से थोड़ी ही दूरी पर मिला। महिला के गले पर बाघ के दांतों के निशान मिले हैं। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।

बता दें, बीते वर्ष नवंबर में कार्बेट टाइगर रिजर्व से ही लगे सांकर गांव निवासी गुड्डी देवी को भी बाघ ने अपना निवाला बनाया था। जिसका शव कालागढ वन रेंज की सीमा से सटे जमरिया वन क्षेत्र से बरामद हुआ था।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: भीरा पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, 48 घंटे बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार 
शाहजहांपुर: पिता और भाई ने मिलकर की थी युवती की हत्या, गहन पूछताछ में मामले का हुआ खुलासा
प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले की सुनवाई 20 मई को सुनिश्चित
लोकसभा चुनाव: इप्सेफ की कर्मचारियों से मतदान करने की अपील, कहा- इस प्रत्याशी को करें वोट
पीलीभीत: मुख्य डकैत की जमानत, 2 पहले से फरार....चिंता में व्यापारी का परिवार, सुरक्षा दिलाने की मांग
बरेली: डीजल घोटाले मामले में निलंबित क्लर्कों की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट जारी