शाहजहांपुर में हुई जिला इंवेस्टर समिट, उद्यमियों में दिखा उत्साह
डीएम ने बताया: 168 उद्यमियों द्वारा 6220 करोड़ का एमओयू हो जा चुका
शाहजहांपुर, अमृत विचार। लखनऊ में शुरू हुई तीन दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का सीधा प्रसारण और जनपद में वृहद स्तर पर निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत जिलास्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन होटल ग्रैंड ऑर्क में किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और युवा उद्यमी मौजूद रहे। उद्यमियों में खासा उत्साह दिखा।
होटल ग्रैंड आर्क में लखनऊ की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का सीधा प्रसारण देखने के बाद शुरू हुई जिला स्तरीय इंवेस्टर्स समिट में डीएम उमेश प्रताप सिंह ने जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एक बार फिर आश्वस्त किया कि प्रशासन स्तर पर उद्यमियों की सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में निवेश को बढ़ाए जाने के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इसी क्रम में जिले में भी निवेश बढ़ाने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 168 उद्यमियों द्वारा 6220 करोड़ का एमओयू साइन किया जा चुका है। इस अवसर पर सीडीओ श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि यह उद्यमियों के विश्वास, समय और धन तीनों का जनपद के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि कोई भी निवेश छोटा या बड़ा नहीं होता। उद्यमशीलता एक प्रकृति है। उन्होंने वादा किया कि उद्यमियों के रिस्क को वह गारंटी में बदल देंगे। पोर्टल फरवरी तक खुला रहेगा, इसलिए जो भी उद्योग लगाना चाहता है, वह सीधे संपर्क कर सकता है।
वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज के चेयरमैन डॉ. केशव अग्रवाल ने कहा कि जिले में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से रोड कनेक्टिविटी बेहतर होने से शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास की अपार संभावनाएं बन रही हैं। उन्होंने बताया कि वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज शीघ्र ही चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाए जाने की योजना है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित गोयल के संचालन में चली समिट में एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह, विधायक जलालाबाद हरि प्रकाश वर्मा, होटल ग्रैंड ऑर्क के स्वामी सुरेश सिंघल, उद्यमी अभय सिंह, विनय अग्रवाल, प्रिंस गुप्ता आदि ने भी अनुभव साझा किए। आईआईए जिला चैप्टर के अध्यक्ष शुभम खन्ना ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और युवा उद्यमी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश हुए आजम खां, बयान हुए दर्ज...जानिए पूरा मामला
