बरेली: स्ट्रांग रूम के डबल लॉक में कैद हुए प्रश्नपत्र

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी विषयों के प्रश्नपत्र पहुंचे, सीसीटीवी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखे गए प्रश्नपत्र

बरेली: स्ट्रांग रूम के डबल लॉक में कैद हुए प्रश्नपत्र

बरेली, अमृत विचार : यूपी बोर्ड परीक्षाओं को शुरू होने में सिर्फ पांच दिन शेष रह गए हैं। परीक्षा की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा से पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भेजे गए इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के प्रश्नपत्र पहुंच गए हैं। प्रश्नपत्रों को जीआईसी में बने स्ट्रांग रूम के डबल लॉक में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: संस्कृत कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में आसानी से स्वीकार होने वाली भाषा

डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत होने वाले सभी विषयों के प्रश्नपत्र पहुंच गए हैं। प्रश्नपत्रों को कॉलेज में स्ट्रांग रूम में डबल लॉक युक्त आलमारी में 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। इसके साथ ही प्रश्नपत्रों की सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।

दो दिन बाद प्रश्नपत्रों का वितरण कार्य शुरू कराया जाएगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए जिले में कुल 130 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर कापियां पहले ही आ चुकी हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्र दोपहर करीब 1 बजे डीसीएम से राजकीय इंटर कॉलेज आए। इस दौरान डीआईओएस और विभागीय कर्मी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: हिंसक कुत्तों का आतंक जारी, पांच वर्षीय मासूम को नोच डाला

ताजा समाचार

कानपुर में अनटैप्ड नाले जून 2027 तक टैप्ड किए जाएंगे; NGT ने दिए ये निर्देश, अनुमानित 152 करोड़ रुपये होंगे खर्च...
अमरोहा : 5 किलो का बाट चोरी करने पर युवक को दी तालिबानी सजा, घसीट कर बाग में ले गए, फिर बेदर्दी से पीटा
जासूसी में कई और के शामिल होने की आशंका; ATS के साथ अन्य एजेंसियां जांच में जुटीं, कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मी हुआ था गिरफ्तार
भारत ने रचा इतिहास: कोयला उत्पादन में एक अरब टन का आंकड़ा पार, PM मोदी ने कहा- यह देश के लिए गौरव का क्षण
जिम्नास्टिक प्रणति नायक का एफआईजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, वॉल्ट फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...