सद्गुरु गौसेवा केंद्रः जहां बने हैं गोवंशों के डिजिटल कार्ड, गायों का मुंह कैमरे के सामने करने पर मिलती जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

चित्रकूट में गोवंशों के रखरखाव के लिए बनाए गए डिजिटल कार्ड।

चित्रकूट में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने गोवंशों के रखरखाव उनके इलाज आदि के लिए डिजिटल कार्ड बनाए हैं। एप बनाकर गायों से संबंधित जानकारी और फोटो फीड की गई।

चित्रकूट, अमृत विचार। श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने गोवंशों के रखरखाव उनके इलाज आदि के लिए डिजिटल कार्ड बनाए हैं। बाकायदा एप बनाकर उसमें गायों से संबंधित सभी जानकारी और फोटो फीड की गई है। 

जानकीकुंड स्थित ट्रस्ट के सद्गुरु गौ सेवा केंद्र में 1275 गायें हैं। सभी का डिजिटल कार्ड बना हुआ है। गौ सेवा समिति की संचालिका उषा जैन ने बताया कि एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार करवाकर सभी गौवंशों का डाटाबेस तैयार किया गया है। जैसे ही गाय के मुंह के सामने कैमरा करेंगे वैसे ही नस्ल,  उम्र,  वजन, टीकाकरण,  पूर्व का इलाज आदि जानकारी सामने आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि डिजिटल कार्ड प्रक्रिया से सबसे बड़ा लाभ यह है कि गोवंशों के इलाज से पहले डॉक्टर रिकार्ड देखकर यह पहचान कर सकता है कि कितनी बार इलाज हुआ, कौन सी दवा लगी, टीकाकरण हुआ कि नहीं। उन्होंने बताया कि गोवंशों के लिए जीपीएस सिस्टम के लिए भी हम प्रयासरत हैं जिससे गौवंश के खोने पर आवागमन की जानकारी ट्रेस हो सकेगी। बताया कि यह गौसेवा केंद्र मध्य प्रदेश गौ संवर्धन एवं गौपालन बोर्ड भोपाल तथा एनीमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त पंजीकृत गौशाला है|

संबंधित समाचार