UP Global Investors Summit: इन्वेस्टर्स समिट में Gautam Adani को भी तलाशती रही निगाहें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी समेत देश और दुनिया के तमाम बड़े बिजनेसमैन नजर आए। इस दौरान लोगों की निगाहें गौतम अडानी को भी तलाशती रहीं।

दरअसल, अडानी इसके पहले आयोजित हुए यूपी इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान उत्तर प्रदेश आए थे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुंबई में हुए रोड शो में अडानी ने सवा लाख करोड़ रुपये के निवेश की सहमति भी दी थी। राज्य सरकार ने अडानी को न्योता भेजा था, लेकिन उनके समूह ने यहां आने को लेकर कोई सहमति नहीं भेजी।

ये बड़े बिजनेसमैन आए नजर
निवेश महाकुंभ में मुकेश अंबानी के अलावा बजाज फिनसर्व के चेयरमैन संजीव बजाज, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, महिंद्रा और महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत देश और विदेश से कई बड़े दिग्गज शामिल होने आए हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बंद मकान और स्कूल का ताला तोड़कर छह लाख की नगदी और कीमती सामान चोरों ने किया पार

संबंधित समाचार