लखनऊ: पिता के सामने बेटी को जलाने की दी धमकी, पति समेत सात लोगों खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज कोतवाली में एक विवाहिता ने अपने पति समेत 10 परिवारिक सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। विवाहिता का आरोप है कि उसके पिता के सामने ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जिंदा जलाने की धमकी दी। जब वह गर्भवती हुई तो आरोपियों ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गहनता से जांच शुरू कर दी है।

चौक कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बाजार काली जी चौक निवासिनी महिला की शादी गत वर्ष 2022 में पुराना तोपखाना गौशाला रोड निवासी रत्नेश दीक्षित से हुई थी। पीड़िता ने बतााया कि मायके वालों ने ससुराल पक्ष को काफी दहेज दिया था। बावजूद इसके वह अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। इस बीच पीड़िता गर्भवती हुई मगर ससुराल वालों ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया।

प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने अपने पिता को आपबीती सुनाई तो पिता बेटी से मिलने पहुंचा। आरोप है कि ससुराल वालों ने पिता के सामने बेटी को जिंदा जलाने की धमकी दे ड़ाली। उसके बाद पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के पति समेत सात लोगों को नामजद किया है। गहनता से जांच करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-UP Global Investors Summit: इन्वेस्टर्स समिट में Gautam Adani को भी तलाशती रही निगाहें

संबंधित समाचार