मथुरा: हाथी के दांत साबित हो रहे हेल्थ वेलनेस सेंटर, नगरीय क्षेत्र में भी खुलने हैं 12 Center
एक माह बीतने के बाद भी यहां चिकित्सक और चिकित्सकीय सुविधाएं नगण्य
मथुरा, अमृत विचार। जिला अस्पताल में आने वाली मरीजों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अर्बन क्षेत्र में 12 नगरीय हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया था। शासन द्वारा निर्देश देने के बाद मथुरा में भी इस योजना के तहत आनन-फानन में छह स्थानों पर वेलनेस सेंटर खोले दिए गए, लेकिन यहां एक माह बाद भी व्यवस्थाएं नहीं हो पाई हैं। जबकि इन सेंटरों को खोलने के लिए बिल्डिंग किराए पर ली गई है उनका किराया सरकारी खजाने से चुकाया जा रहा है।
लोगों को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराने और लोगों को बीमार होने से बचाने के लिए वेलनेस सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। इन सेंटरों के माध्यम से चिकित्सक योगा एवं अन्य जीवन शैली के रोगों की रोकथाम करेंगे। ताकि लोगों को कोई रोग हो उससे पहले ही उन्हें बचाया जा सके। स्वास्थ्य निदेशालय ने मथुरा अर्बन क्षेत्र में 12 नगरीय हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलने का निर्णय लिया। स्वास्थ्य विभाग निदेशालय से निर्देश मिलने के बाद मथुरा सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने डॉ. अनुज चौधरी व डा. बीडी गौतम को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
मजेदार बात तो यह है कि अधिकारियों ने शहर में जनरलगंज, नटवर नगर, अमर कालौनी, वृंदावन गेट, शास्त्री नगर एवं सराय आजमाबाद में बिल्डिंग किराये पर लेकर सेंटर खोल दिया, लेकिन यहां अभी तक न तो चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध हो पाए हैं न ही लोगों की बीमारी दूर करने को चिकित्सकों की तैनाती हो सकी है। यहां तक कि सेंटरों पर दवा और पर्चा के भी लाले पड़े हुए हैं। बताते चलें कि इन सेंटरों को खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 17 हजार रुपये महीने किराये पर बिल्डिंग ली हुई है। सेंटरों पर व्यवस्थाएं न होने के कारण प्रतिमाह सरकारी खजाने से इन बिल्डिंगों का किराया चुकाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि इन सेंटरों पर संविदा पर चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स एवं सफाई कर्मी की तैनाती के निर्देश मुख्यालय से मिले थे। मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद चिकित्सकों के साक्षात्कार करने के बाद फाइनल लिस्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को उपलब्ध करा दी गई है। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद यहां चिकित्सक समेत अन्य स्टॉफ को तैनात कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मथुरा: सरसों के खेत से मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
