मथुरा: सरसों के खेत से मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
हत्या के बाद शव को जलाकर खेत में फैंका
मथुरा/वृंदावन, अमृत विचार। जैंत थाना क्षेत्र के छटीकरा स्थित गरुण गोविंद मंदिर के समीप सरसों के खेत से अज्ञात युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। शव को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने की कोशिश की गई है। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर तहकीकात शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि प्रसिद्ध गरुण गोविंद मंदिर के समीप एक सरसों के खेत में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर जैत पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि करीब तीस वर्षीय मृतक के सिर और गले पर चोट के निशान हैं। हत्यारो द्वारा शव की पहचान मिटाने के उद्देश्य से ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने की कोशिश की है। लेकिन शव का कुछ ही हिस्सा जल पाया है।
थाना जैत क्षेत्रान्तर्गत छटीकरा के पास सरसों के खेत में मिले शव के सम्बन्ध में #SP_CITY की बाइट। pic.twitter.com/WZG6FxMd2m
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) February 11, 2023
सीओ सदर प्रवीन मलिक के अनुसार संभवतः युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। वहीं थाना जैत के गांव छटीकरा में गरुण गोविंद मंदिर के समीप सरसों के खेत में मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक समीपवर्ती कृष्णा वैली में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत था। पुलिस के अनुसार मृतक आशीष कुमार मिश्रा जिला सुल्तानपुर के थाना गोसाईंगंज का रहने वाला था। और विगत कुछ समय से राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कृष्णा वैली में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत था। शुक्रवार की शाम आशीष अपने कर्मचारी की मोटरसाइकिल लेकर किसी आवश्यक कार्य की कहकर कृष्णा वैली से निकला था। लेकिन सुबह उसका शव खेत से बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा उक्त इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना के खुलासे में लगी है।
ये भी पढ़ें- मथुरा: शातिरों ने जेल में बनाई गैंग...बाहर आकर की 150 बाइकों की चोरी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
