मथुरा: भजन कीर्तन के साथ नृत्य कर महिलाओं का विरोध, गांव के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण में भेदभाव का आरोप, महिलाएं भजन कीर्तन के माध्यम से कर रही विरोध
मथुरा, अमृत विचार। ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य में भेदभाव के चलते सोनई समेत अन्य गांव के लोगों में आक्रोष है। ग्रामीणों ने सौंदर्यीकरण में हो रहे भेदभाव को मिटाने के लिए सरकार से दो-दो हाथ करने की ठान ली है। सोनई सहित अन्य गांव के लोगों ने संघर्ष के लिए समिति का गठन कर लहचोरवन (सोनई) में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जो कि शनिवार को छठवें दिन भी जारी रहा। इस धरने में पुरुषों के साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही हैं। धरना स्थल पर भजन और कीर्तन कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कौशिक ने बताया कि ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा को लेकर सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। क्षेत्र की अपेक्षा ठीक नहीं है। जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी धरना चलता रहेगा। हरी ओम सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चौरासी कोसी परिक्रमा का सौंदर्यीकरण किया जा रहा, लेकिन सोनई क्षेत्र से पुरानी परिक्रमा लगाई जाती थी। बेसवां सोनई क्षेत्र के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस दौरान हरिओम फौजी, सुग्रीव सिंह, गंगाधर वर्मा, राधेश्याम वर्मा, बच्चू काका, लक्ष्मण सिंह, नीरज प्रधान, ब्रजेश गौड, रघुवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, जगदीश समेत सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मथुरा: हाथी के दांत साबित हो रहे हेल्थ वेलनेस सेंटर, नगरीय क्षेत्र में भी खुलने हैं 12 Center
