हल्द्वानीः सीआरपीएफ जवान पर धोखे से शादी करने का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। यहां एक विधवा महिला ने सीआरपीएफ के जवान पर पहली शादी छिपाकर उसके साथ दूसरा विवाह रचाने का आरोप लगाया है।

पुलिस के मुताबिक पूर्वी खेड़ा गौलापार निवासी महिला ने शिकायती पत्र दिया है। जिसमें महिला ने कहा है कि वर्ष 2014 में उसके पति की मौत हो गई थी। उस समय उसके दो बच्चे थे। इस बीच नानकमत्ता के डोहरा एंजनिया निवासी सीआरपीएफ जवान से उसकी मुलाकात हुई।

जवान ने बताया था कि उसकी शादी नहीं हुई है और वह पीड़िता से शादी करना चाहता है। परिजनों की सहमति से वर्ष 2022 में पीड़िता और जवान की शादी हो गई। शादी के बाद उनके एक बच्चा हुआ। इसके बाद से जवान आए दिन मारपीट करने लगा। इस बीच पता चला कि जवान पहले से शादीशुदा है। 

महिला के मुताबिक मामले की शिकायत सीआरपीएफ कैंप में की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों को काउंसलिंग के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार