Global Investors Submit : जापान की कंपनी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में खोलगी होटल
अमृत विचार,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 30 नये होटल शुरू होंगे। यह होटल जापान के होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कम्पनी लिमिटेड स्थापित करेगा। इसके लिए इस जापानी कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ करीब 7200 करोड़ के निवेश का समझौता किया है।
जापान में करीब 60 से अधिक होटल का संचालन करने वाली कंपनी होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कम्पनी लिमिटेड के टाकामोटो योकोयामा ने कहा है कि यूपी में होटल इंडस्ट्री के लिए आपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह अनुकूल अवसर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से संभव हुआ है।
प्रदेश की जो नीतियां हैं,उससे प्रोत्साहन मिल रहा है। कंपनी एचएमआई प्रदेश के वाराणसी,अयोध्या और आगारा समेत 30 जगहों पर होटल को स्थापित करेगी। यह जानकारी कंपनी की तरफ से यूपी में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दी है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : खराब सड़क पर फिसली स्कूटी से गिरी महिला,कार ने कुचला
