बरेली: प्राथमिक चिकित्सा के उपचार के बारे में बताया

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली अमृत विचार : साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में शनिवार को रेंजर प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्राथमिक चिकित्सा के उपचार के बारे में बताया गया। रेंजर लीडर डा. रीना टंडन ने शिविर का नेतृत्व किया।

ये भी पढ़ें - बरेली: भाजपाइयों ने समर्पण दिवस के रूप में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

जिला स्काउट कमिश्नर मीनू शर्मा ने रेंजर्स को ध्वज शिष्टाचार और पुल निर्माण एवं तंबू निर्माण और प्रगतिशील प्रशिक्षण की जानकारी दी। इस दौरान प्राचार्या प्रो. अनुपमा मेहरोत्रा ने छात्राओं का शिविर में आकर उत्साहवर्धन किया । रेंजर्स में कहकशा फरहीन, दिव्या खुशी गुप्ता, उस्मा, नेहा ,साइमा ,मनु मौर्य काजल बबीता आदि का सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें - बरेली: कम खर्च में कर सकते हैं बकरी पालन

संबंधित समाचार