बरेलीः नार्को टेस्ट से भी नहीं लगा दर्जी के हत्यारों का सुराग, उलझी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुलिस अब तक करीब 130 लोगों के ले चुकी है बयान,19 अप्रैल 2022 को मानसिक चिकित्सालय में बंधा और जला हुआ मिला था दर्जी का शव

बरेली, अमृत विचार : मानसिक चिकित्सालय के स्टोर रूम में 19 अप्रैल 2022 को दर्जी महेश चंद्र की अधजला और बंधा हुआ शव मिला था। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए बारादरी पुलिस ने कई प्रयास किए। पुलिस ने तीन संदिग्धों का नार्को टेस्ट भी कराया लेकिन उसमें भी कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: होली पर रेल यात्रियों को राहत, ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

नार्को टेस्ट के बाद पुलिस और उलझ गई है और उसके लिए मौत की गुत्थी सुलझाना अब आसान नहीं होगा। अब पुलिस अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर सकती है। सीबीगंज के जौहरपुर निवासी महेश चंद्र मानसिक चिकित्सालय बरेली में टेलर थे। 19 अप्रैल को अस्पताल के स्टोर रूम के बाहर उनकी अधजली लाश मिली थी।

उनके गले और हाथ में रस्सी बंधी हुई थी। पास ही पुलिस को एक बाइक और सुसाइड नोट मिला था। आशंका व्यक्त की गई थी कि गला दबाकर महेश की हत्या की गई है। थाना बारादरी में हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। जिस जगह महेश की हत्या की गई थी वहां सीसीटीवी वहां काम नहीं कर रहा था।

इस वजह से पता नहीं लगा कि किसने महेश चंद्र की जलाकर हत्या की है। गेट पर एंट्री के दौरान आने जाने वाले करीब 130 लोगों से बारादरी थाना पुलिस ने पूछताछ की थी। एक करीबी महिला से भी पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद तीन संदिग्धों के नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया था।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन संदिग्धों का नार्को टेस्ट कराया। नार्को टेस्ट में भी पुलिस के हाथ सफलता नहीं मिली है। इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जा रही है। संदिग्ध लोगों के अलावा कई अन्य लोगों के बयान भी पुलिस ने लिए हैं, लेकिन कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है जिससे कातिल का पता चल सके।

ये भी पढ़ें - बरेली: होली पर रेल यात्रियों को राहत, ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

संबंधित समाचार