Uttarakhand News: CM धामी बोले- कुछ लोग युवाओं को आगे कर नकल माफियाओं को बचाने का काम कर रहे

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कालसी में यमुना शरदोत्सव क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आए सभी लोगों को देखकर मैं कह सकता हूं कि पहाड़ की जवानी और पानी बेकार नहीं जाएंगे।

महासू देवता की कृपा से मुझे प्रदेश की सेवा का अवसर मिला है। कुछ लोग युवाओं को आगे कर नकल माफियाओं को बचाने का काम कर रहे हैं। जिसे रोकने के लिए हमनें हिन्दुस्तान का सख्त नकलरोधी कानून बनाया है। युवाओं का किसी भी कीमत पर अहित नहीं होने दिया जाएगा। 

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। आज जी-20 के रूप में 20 देशों की अध्यक्षता करने का नेतृत्व भारत को मिला है, जिसके दो कार्यक्रम उत्तराखंड में भी होने हैं। 

आज कला और खेल के क्षेत्र में भी हम आगे बढ़ रहे हैं। हमने उत्तराखंड को हिन्दुस्तान का श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है, जिसके लिए हम विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आप सभी युवा भारत और उत्तराखंड की नींव है।

साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को बने 22 साल हो गए, लेकिन क्या किसी सरकार ने नकल माफियाओं की गर्दन में हाथ डाला है? मैं जानता था कि मेरे इस फैसले के बाद हमें डराया जाएगा। मैं पूछता हूं किसकी सरकार में आरोपी जेल भेजे गए, किसकी सरकार में गड़बड़ी पाए जाने के बाद परीक्षा रद्द हुई। लेकिन ये भाजपा की सरकार है जो देश के हित में काम कर रही है।

संबंधित समाचार