रायबरेली: खेलो इंडिया खेलकर लौटे थांगता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
रायबरेली, अमृत विचार। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आयोजित 5 वीं खेलो इंडिया यूथ गेम में प्रतिभाग करने वाले थांगता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया है।
उत्तर प्रदेश थांगता टीम के 6 सदस्यीय आकांक्षा पांडेय, अंकुर मौर्य, अनमोल कुमार, सुधा मौर्या, आदित्य मौर्य, शिवम कुमार आदि खिलाड़ियों व उत्तर प्रदेश थांगता टीम प्रभारी व कोच विवेक कुमार मौर्य का रेलवे स्टेशन प्रथम आगमन पर फूल माला से जिला ओलंपिक सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ल ने स्वागत किया तथा थांगता खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूथ गेम में प्रतिभाग करने पर आशीर्वाद देते हुए बधाई दिया।
उत्तर प्रदेश थांगता एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विवेक कुमार मौर्य ने बताया कि खेल प्रेमियों ने सूची चौराहे पर खिलाड़ियों का बैंड बाजे के साथ सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर सब इंस्पेक्टर पंकज राज शरद चौकी इंचार्ज सूची, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अशोक चौरसिया, मदनलाल साहू, नंदलाल एडवोकेट, सूरज कुमार आदि कई लोगों ने खिलाड़ियों का माला पहनाकर व लडडू खिलाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सूरज कुमार, नंदलाल एडवोकेट, मदनलाल साहू, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, अनुज कुमार,अंकित मौर्य, ज्ञानचंद, सतीश अग्रहरी, महेश कुमार, चित्रभान, जितेन्द्र कश्यप, राम बहादुर मौर्य आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: ग्राम प्रधान के पिता पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
