काशीपुरः महल सिंह हत्याकांड- मृतक के पार्टनर को व्हाट्सएप ग्रुप पर मिली जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। महल सिंह हत्याकांड में मृतक महल सिंह के पार्टनर को व्हाट्स एप ग्रुप पर जान से मारने की धमकी मिली है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी पूर्व में भी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे चुका है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर खुद की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ग्राम गुलजारपुर निवासी जगप्रीत सिंह पूरेवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके बिजनेस पार्टनर महल सिंह निवासी ग्राम जुड़का की बीते 13 अक्टूबर 2022 को हरजीत सिंह उर्फ काला निवासी ग्राम गुलजारपुर व हाल निवासी कनाडा द्वारा दो शूटरों को भेजकर हत्या करवा दी थी। 

बताया कि हरजीत सिंह काला की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप पर बतौर एडमिन एक ग्रुप चलाया जा रहा है जिसमें उसके खिलाफ एक धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया गया जिसमें लिखा कि 'विकेट गिरेगा' और दूसरे मैसेज में 'विकेट तो गुलजारपुर में भी गिरेगा' व तीसरे मैसेज में पुर पोस्ट किया।

पीड़ित के अनुसार मैसेज का सीधा संबंध उससे है, क्योंकि वह जगप्रीत सिंह पुरेवाल है, जिसके सरनेम की फुल स्पेलिंग पूरेवाल होती है। उसने बताया कि वह उसे पूर्व में भी व्हाट्सएप काल पर जान से मारने की धमकी दे चुका है। पीड़ित ने व्हाट्सएप ग्रुप में गुरजीत सिंह डड़वा निवासी गुलजारपुर की भी संलिप्तता जताई है। पीड़ित की तहरीर के अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार