'वो दूध पीता बच्चा है' ...रामचरितमानस मुद्दे पर सपा में जंग जारी, स्वामी प्रसाद ने सपा विधायक पर किया पलटवार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों को लेकर यूपी की सियासत में लागतार सुर्खियों में हैं। लेकिन अब वो रामचरितमानस के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी के विधायक के निशाने पर आ गए हैं। जिसके बाद वो सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पर पटलवार कर उन्हें बच्चा बताया है। 

दरअसल, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, "वो दूध पीता बच्चा है। मैंने महिलाओं और दलितों पर लिखी गई चौपाइयों को संसोधित करने की बात कही है।" जबकि इससे पहले सपा विधायक ने कहा था, "रामचरितमानस पर या फिर प्रभु राम पर कोई टिप्पणी कर रहा है, तब न तो वो सनातनी हो सकता है और न ही सच्चा समाजवादी हो सकता है।"

इस मामले पर सपा विधायकर ने आगे कहा, "सच्चा समाजवादी वो ही हो सकता है जो डॉ राम मनोहर लोहिया ने जो बात कही है उस बात को माने। अगर बिना कुछ जाने और बिना कुछ समझे अगर वो रामचरितमानस पर टिप्पणी कर रहे हैं तो ये अमर्यादित है। अगर हम जनप्रतिनिधि हैं तो हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारी टिप्पणी से कितने लोगों के मन को ठेस पहुंच रही है। कितने लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।" 

यह भी पढ़ें:-सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

संबंधित समाचार