एक साल बाद खुला Singapore का दो सौ साल पुराना मंदिर, 20 हजार लोग हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सिंगापुर। भारी बारिश की परवाह किए बिना सिंगापुर की उपप्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग समेत करीब 20,000 लोग देश के सबसे पुराने हिंदू मंदिर के जीर्णोद्धार और प्रतिष्ठापन समारोह में शामिल हुए। इस मंदिर का निर्माण लगभग 200 साल पहले शुरुआती भारतीय प्रवासियों द्वारा किया गया था। राष्ट्रीय स्मारक श्री मरिअम्मन मंदिर को करीब एक साल तक चले पुनरोद्धार के बाद रविवार को जनता के लिए खोला गया। 

PHOTO: Lawrence Wong/Facebook

लगभग 35 लाख सिंगापुर डॉलर (26 लाख अमरीकी डालर) की लागत से हुए पुनरोद्धार कार्य के तहत भारत के 12 विशेषज्ञ मूर्तिकार और सात धातु और लकड़ी के कारीगरों ने गर्भगृह, गुंबदों और छत के भित्तिचित्रों पर काम किया था।

 इस दौरान मंदिर के मूल रंग योजना व स्वरूप को कायम रखा गया। वोंग ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “यह बहुसांस्कृतिक सिंगापुर में रहने का हिस्सा है, जहां पूरा समुदाय एक-दूसरे की सांस्कृतिक और धार्मिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक साथ आता है।”

उन्होंने कहा, “सुबह हुई बारिश ने आज श्री मरिअम्मन मंदिर के प्रतिष्ठापन समारोह का जश्न मनाने के लिए यहां जुटे लगभग 20,000 लोगों के उत्साह को कम नहीं किया! समारोह में शामिल होकर खुशी हुई।”

ये भी पढ़ें:- डीएनए हमारे Fingerprints और आंखों के रंग को प्रभावित करता है, जानिए कैसे?

संबंधित समाचार