हल्द्वानी: दो माह पहले पति की मौत, अब 13 साल के बेटे ने तोड़ा दम
हल्द्वानी, अमृत विचार। गरीबी से जूझ रही एक महिला पर विपदा का पहाड़ टूट पड़ा। दो माह पहले अचानक पति की मौत हो गई और अब बेटा भी नहीं रहा। दो माह में दो मौतों ने बेवा को झकझोर कर रख दिया है। बेटे की मौत कोल्ड डायरिया की वजह से बताई जा रही है।
जवाहरनगर वार्ड दो लालकुआं निवासी राजीव यहां अपनी पत्नी सुधा, बेटी रश्मि और 13 साल के बेटे प्रथम के साथ किराए के मकान में रहते थे। राजीव के रिश्तेदार अरुण प्रकाश ने बताया कि दो माह पूर्व राजीव की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
पहले से तंगहाली में जी रहे परिवार पर आर्थिक संकट गहराया तो सुधा ने किराए का मकान छोड़ दिया और बच्चों के साथ अपनी मां के घर चली गई। तीन दिन पूर्व अचानक प्रथम की तबीयत खराब हो गई। उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक असल बीमारी को पकड़ नहीं सके।
नतीजा दवा खाने के बावजूद उसकी तबीयत बिगड़ती गई। मामला हाथ से निकला तो उसे 13 फरवरी की सुबह करीब पांच बजे परिजन एसटीएच लेकर पहुंचे, जहां प्रथम की मौत हो गई। परिजनों की सिफारिश पर प्रशासन ने प्रथम का पोस्टमार्टम नहीं कराया।
