मुरादाबाद: नशेबाज युवकों ने मारपीट कर की अंधाधुंध फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के प्रकाश नगर मोहल्ले में अंधाधुंध फायरिंग व मारपीट करने के चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

मझोला थाना क्षेत्र में प्रकाश नगर के रहने वाले अनुज कुमार पुत्र अनिल कुमार ने रविवार रात पुलिस को तहरीर दी। बताया कि नशे के आदी कुछ युवक उनके मोहल्ले में शराब पीकर बीते कुछ दिनों से लगातार उत्पात मचा रहे हैं। मना करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

 11 फरवरी को युवकों ने प्रकाश नगर में अंधाधुंध फायरिंग की। 12 फरवरी की देर शाम करीब साढ़े छह बजे नशे में धुत युवक एक बार फिर प्रकाश नगर पहुंचे। अंधाधुंध फायरिंग करते हुए आरोपियों ने अनुज, गौरव व मुकेश के साथ मारपीट की। 

तीनों के सिर पर तमंचे के बट से वार किया।  फायरिंग से अफरातफरी मच गई। मारपीट के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ितों ने घटना की जानकारी तत्काल मझोला पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी विशाल, रिंकू, रमन व दीपक के खिलाफ में केस दर्ज किया। घटना के बावत मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश

संबंधित समाचार