पुलवामा हमले पर दिग्विजय के ट्वीट से शुरू हुई राजनीति, नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुलवामा हमले पर आज किए ट्वीट के बाद एक बार फिर राजनीति शुरु हो गई है।

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, 'आज के दिन हम खुफिया चूक का परिणाम रहे पुलवामा हमले में मारे गए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीदों के परिवारों का उचित पुनर्वास हो गया होगा।' 

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि दिग्विजय सिंह का ट्वीट आईएसआई का ट्वीट लग लग रहा है। कांग्रेस की आदत हो गई है शहीदों की शहादत पर तंज कसने और उनके मनोबल तोड़ने वाले बयान देने की। 

ये भी पढ़ें- रक्षा एवं सुरक्षा आधारित मुद्दों पर मित्र देशों के साथ जुड़ना चाहता है भारत : राजनाथ सिंह

संबंधित समाचार