IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह की कब होगी वापसी?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का दूसरे टेस्ट में भी खेलना तय नहीं है। वह पीठ की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। श्रेयस अय्यर अब भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCB) में 'रिहैब’ प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन उन्हें टेस्ट मैच में उतारने का जोखिम नहीं उठा सकता है है। वहीं, बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी अभी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। टीम इंडिया धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा और देखना होगा कि अय्यर टीम से जुड़ते हैं या नहीं। 

ईरानी ट्रॉफी में खेल सकते हैं अय्यर
अब यह देखना होगा कि  चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति 1 से 5 मार्च तक मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मैच के लिए अय्यर को फिटनेस साबित करने के लिए शेष भारत टीम में शामिल करती है या नहीं। चयन समिति ने रविंद्र जडेजा को फिटनेस साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा था

आईपीएल में वापसी करेंगे चोटिल जसप्रीत बुमराह 
वहीं भारतीय टीम प्रबंधन चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन वनडे में  जसप्रीत बुमराह को खिलने का जोखिम नहीं उठाएंगे। अब ये गेंदबाज सीधा इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) में खेलता हुआ नजर आएगा। बता दें कि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के चलते बुमराह की फिटनेस का खासा ध्यान रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  IND AUS Test Tickets : फैंस में गजब का जोश, दिल्ली में खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के सभी टिकट बिके

संबंधित समाचार