देहरादूनः नकल रोधी कानून इन परीक्षाओं पर नहीं होगा लागू, जानिए पूरी खबर
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में नकल रोकने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार धांधली और पेपर लीक मामले के बाद सख्त कदम उठाते हुए नकल रोधी कानून बनाया। इसी बीच, लगातार उठ रहे सस्पेंस को अब सरकार ने साफ कर दिया गया है।
सरकार की ओर से कहा गया है कि यह नियम सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं पर ही लागू होगा। नकल रोधी कानून स्कूलों और डिग्री कालेज की परीक्षाओं पर लागू नहीं होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नकल रोधी कानून केवल सरकारी भर्ती के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं पर लागू होगा। न कि बोर्ड की होने वाली परीक्षाओं पर।
